खुल गईं दिल्ली की सीमाएं, आज से UP-हरियाणा से आने वालों को बिना पास एंट्री
punjabkesari.in Monday, Jun 08, 2020 - 10:15 AM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली में हफ्तेभर बंद रहीं सीमाएं आज खोल दी गई हैं। आज से यूपी-हरियाणा से दिल्ली आने वालों को दिक्कत नहीं होगी। हालंकि दिल्ली वालों की परेशानी कम नहीं हुई है क्योंकि वे हरियाणा की तरफ तो आ-जा सकते हैं लेकिन उत्तर प्रदेश की सीमाएं अभी सील हैं। गुड़गांव और फरीदाबाद प्रशासन पहले ही बंदिशें हटा चुका है जिस कारण अब उधर जाने के लिए किसी तरह के पास की जरूरत नहीं है, लेकिन अभी नोएडा और गाजियाबाद में आने-जाने के लिए पास की जरूरत है। हालांकि जरूर सेवाओं से जुड़े लोग ही पास दिखाकर आ-जा सकते हैं। गाजियाबाद पुलिस अब चेकिंग में ज्यादा सख्ती नहीं दिखा रही है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को घोषणा करते हुए कहा था कि ‘हम सोमवार से दिल्ली की सीमाएं खोलने जा रहे हैं। मॉल, रेस्तरां और धार्मिक स्थल खुलेंगे लेकिन होटल और बैंक्वेट हॉल बंद रहेंगे क्योंकि हमें आने वाले समय में उन्हें अस्पतालों में तब्दील करना पड़ सकता है।
वहीं सीएम केजरीवाल ने दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अस्पताल और निजी अस्पताल कोरोना वायरस संकट के दौरान केवल दिल्लीवासियों का इलाज करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि केंद्र संचालित अस्पतालों में इस तरह की कोई पाबंदी नहीं होगी और अगर दूसरे राज्यों से लोग किसी विशेष सर्जरी के लिए दिल्ली आते हैं तो वे निजी अस्पतालों में इलाज करा सकते हैं।