दिल्लीः जामिया नगर की फैक्ट्री में बक्से में मिले दो लापता बच्चों के शव, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2023 - 10:52 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली के जामिया नगर स्थित एक फैक्ट्री से दो बच्चों के शव बरामद होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।दिल्ली पुलिस ने मंगलवार (6 जून) को बताया कि जामिया नगर स्थित फैक्ट्री में लकड़ी के बक्से में 7 और 8 साल दो बच्चों के शव मिले हैं। पुलिस के मुताबिक, बच्चे कल (5 जून) से लापता थे।पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

दक्षिण पूर्वी दिल्ली के डीसीपी ने बताया कि प्राथमिक जांच में बच्चों के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं। यह दुर्घटनावश दम घुटने का मामला लगता है। तत्काल दोनों बच्चों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ ही मौके पर जांच के लिए पहुंची एफएसएल और क्राइम टीम के रिपोर्ट के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News