इन खूबसूरत लोकेशन्स पर शूट हुआ था Dhurandhar का Song, मुंबई की टोबैको फैक्ट्री भी शामिल
punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 04:21 PM (IST)
नेशनल डेस्क। रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'धुरंधर' साल 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनकर उभरी है। अब तक 555 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी इस फिल्म की कहानी जितनी दमदार है इसके विजुअल्स उतने ही भव्य हैं। फिल्म में अफगानिस्तान के ऊबड़-खाबड़ पहाड़ और कराची की तंग गलियां दिखाई गई हैं लेकिन हकीकत यह है कि फिल्म की टीम कभी वहां गई ही नहीं। डायरेक्टर आदित्य धर ने अपनी जादुई सोच से लद्दाख, बैंकॉक और मुंबई जैसी जगहों को पर्दे पर पाकिस्तान और अफगानिस्तान बना दिया। आइए जानते हैं इस फिल्म के शूटिंग लोकेशन्स के दिलचस्प राज।
बैंकॉक में बना कराची और धमाकों का सेट
फिल्म का मुख्य हिस्सा जुलाई 2024 में बैंकॉक (थाईलैंड) में शूट किया गया था।
-
लियारी का सेट: पाकिस्तान के कराची स्थित लियारी इलाके को बैंकॉक की गलियों में री-क्रिएट किया गया। रहमान डकैत (अक्षय खन्ना) के बदला लेने वाले सीन यहीं फिल्माए गए।
-
धमाकेदार एक्शन: ट्रेलर का वह मशहूर सीन जिसमें रणवीर सिंह गैस सिलेंडर के बीच अपराधी को बांधकर लाइटर फेंकते हैं और पीछे मुड़कर नहीं देखते बैंकॉक में ही शूट हुआ था। फिल्म के खतरनाक 'ऑटो चेजिंग' सीक्वेंस भी यहीं फिल्माए गए।
लद्दाख बना अफगानिस्तान
फिल्म में जब रणवीर सिंह अपने बॉस अक्षय खन्ना के साथ अफगानिस्तान की सीमाओं पर मिशन को अंजाम देते हैं तो वे बर्फीली और पथरीली वादियां असल में लद्दाख की थीं। लद्दाख की भौगोलिक बनावट ने अफगानिस्तान के सीन्स को बेहद रियल और सिनेमाई लुक दिया है।
मुंबई की तंबाकू फैक्ट्री में लगा डांस का तड़का
फिल्म का सुपरहिट डांस नंबर जिसमें क्रिस्टल डिसूजा और आयशा खान ने अपने जलवे बिखेरे हैं किसी आलीशान सेट पर नहीं बल्कि मुंबई के विले पार्ले स्थित 'गोल्डन टोबैको फैक्ट्री' में शूट किया गया था।
-
मुंबई के अन्य लोकेशन्स: फिल्मिस्तान स्टूडियो, माढ़ द्वीप और डोंबिवली-मनकोली पुल पर भी कई महत्वपूर्ण एक्शन सीक्वेंस और ड्रामेटिक सीन्स फिल्माए गए।
यह भी पढ़ें: सावधान! ये दवा तेजी से बना रही लोगों को बूढ़ा, कहीं आप भी तो नहीं खाते?
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से शुरू हुआ सफर
धुरंधर का एक अहम शेड्यूल नवंबर 2024 में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में शूट हुआ था। पवित्र परिसर में फिल्माए गए सीन्स ने फिल्म की कहानी को एक नई गहराई और इमोशनल टच दिया।
फिल्म की स्टार कास्ट
जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज के बैनर तले बनी इस फिल्म में दिग्गज कलाकारों की फौज है:
-
मुख्य भूमिका: रणवीर सिंह (साथ में सारा अर्जुन उनकी प्रेमिका के रोल में)।
-
दिग्गज कलाकार: अक्षय खन्ना (रहमान डकैत), आर. माधवन, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल।



