दिल्ली ब्लास्ट मामले में मृतकों का आंकड़ा बढ़ा, मरने वालों की संख्या 15 पहुंची, जानें कितने घायल
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 07:00 PM (IST)
नेशनल डेस्क: 10 नवंबर को हुए दिल्ली ब्लास्ट मामले में दो और घायलों की मौत की पुष्टि हो गई है। इस तरह मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो चुकी है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती लुकमान और विनय पाठक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इससे पहले गुरुवार को बिलाल नाम के एक घायल की मौत के बाद मृतकों की संख्या 13 हुई थी।
i-20 कार में हुआ था खौफनाक धमाका
भीड़भाड़ वाले लाल किला इलाके में रेड लाइट पर धीमे ट्रैफिक के बीच करीब सात बजे एक i-20 कार में अचानक तेज धमाका हुआ। धमाका इतना शक्तिशाली था कि आसपास खड़ी गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और पूरे इलाके में दहशत फैल गई। बाद में केंद्र सरकार ने इसे आतंकी हमला घोषित किया और इसकी जांच NIA को सौंपी गई।
NIA की पहली बड़ी कार्रवाई- आमिर राशिद की गिरफ्तारी
जांच के दौरान NIA ने आमिर राशिद को गिरफ्तार किया, जिस पर हमले की साजिश रचने का आरोप है। गिरफ्तार आरोपी को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 10 दिनों की NIA हिरासत में भेज दिया गया। हैरानी की बात यह है कि धमाके में इस्तेमाल i-20 कार आमिर के नाम से रजिस्टर्ड थी।
जांच में उभरी चौंकाने वाली सच्चाई
एजेंसियों ने इस हमले को आत्मघाती हमला माना है। जांच में यह भी पुष्टि हो चुकी है कि कार चलाने वाला और धमाके में मारा गया व्यक्ति उमर नबी था। NIA ने उमर की एक और गाड़ी बरामद कर उसे सबूत के तौर पर खंगालना शुरू कर दिया है। फिलहाल एजेंसियां सफेदपोश आतंकी नेटवर्क की परतें खोलने में जुटी हैं। अब तक करीब 73 लोगों से पूछताछ हो चुकी है और देशभर में सर्च ऑपरेशन जारी है।
