दिल्ली की चुनावी जंग में अपनी ही चाल में घिरी BJP

punjabkesari.in Tuesday, Jan 28, 2020 - 10:49 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली की चुनावी जंग में भाजपा के आई.टी. सैल की पहली चाल पर खुद भाजपा ही घिर गई है। दिल्ली भाजपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पहली तस्वीर में जलती हुई बस और केजरीवाल की फोटो लगाकर ट्वीट दागा गया-आगजनी यदि कला है तो केजरीवाल कलाकार हैं। इसी तरह छक्के मारने यदि कला है तो रोहित शर्मा कलाकार हैं। 

PunjabKesari


तीसरे चित्र में दिल्ली की परिवहन समस्या को उठाते हुए कहा गया कि सड़क जाम यदि कला है तो केजरीवाल कलाकार। चौथे ट्वीट में मोदी की स्तुति करते हुए पैरीफेरल सड़क कला और मोदी को कलाकार बताया गया है। जवाबी ट्वीट में ढहती बाबरी मस्जिद और लाल कृष्ण अडवानी को कला और कलाकार की तरह परोसा गया है। इसी क्रम में गोधरा की जलती ट्रेन, संकट में अर्थव्यवस्था, गुजरात दंगों को कला बताते हुए जिसे कलाकार बताया गया है उसका नाम बताने की जरूरत फिलहाल नहीं है। अब किसकी कला और कलाकारी रंग लाएगी यह दिल्ली की जनता तय करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Related News