मोदी कैसे किसी मुख्यमंत्री से मुलाकात से मना कर सकते हैं: केजरीवाल

punjabkesari.in Friday, Jun 22, 2018 - 05:57 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुलाकात का समय न देने की खबरों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सवाल किया है कि प्रधानमंत्री कैसे एक मुख्यमंत्री से मिलने से मना कर सकते हैं। केजरीवाल ने यह ट्वीट एक टेलीविजन चैनल की रिपोर्ट पर किया जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन के मुलाकात के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है।
PunjabKesariकेजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा कैसे एक निर्वाचित मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री मिलने से मना कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विजयन गरीबों के राशन के संंबंधित महत्वपूर्ण मामले पर प्रधानमंत्री से चर्चा करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय चार बार मुख्यमंत्री के मुलाकात के अनुरोध को अस्वीकार कर चुका है। यह अभूतपूर्व मनमानी है कहां है संघवाद। PunjabKesariउल्लेखनीय है कि पिछले दिनों केजरीवाल ने उपराज्यपाल निवास पर प्रशासनिक अधिकारियों विवाद के मामले को लेकर नौ दिनों तक धरना दिया था जिसका चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने समर्थन किया था जिनमें केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन भी शामिल थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News