कोरोना संकट के बीच प्रदूषण की मार, शुक्रवार तक दिल्ली की हवा हो सकती है ‘खराब''

punjabkesari.in Wednesday, Sep 30, 2020 - 02:37 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को वायु गुणवत्ता ‘मध्यम' श्रेणी में दर्ज की गई जबकि एक सरकारी पूर्वानुमान एजेंसी ने इसके शुक्रवार तक ‘खराब' श्रेणी में पहुंचने का अनुमान लगाया है। दिल्ली ने सुबह साढ़े 10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 160 दर्ज किया गया। वायु गुणवत्ता शून्य से 50 के बीच ‘अच्छी', 51 से 100 ‘संतोषजनक', 101 से 200 ‘मध्यम', 201 से 300 ‘खराब', 301 से 400 ‘बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर' मानी जाती है। ‘सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च' (सफर) ने कहा कि हवा के प्रवाह की अनुकूल स्थिति को देखते हुए गुरुवार तक दिल्ली में AQI के मध्यम श्रेणी में रहने की संभावना है।

 

सफर ने कहा कि मानसून की देर से वापसी और संबंधित स्थिर हवाएं सप्ताहांत तक दिल्ली की वायु गुणवत्ता को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती है। दो अक्टूबर तक वायु गुणवत्ता के ‘खराब' श्रेणी में पहुंचने का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मानसून ने सोमवार को राजस्थान से लौटना शुरू किया था। गुरुवार तक पूरे उत्तर-पश्चिम भारत से इसके लौटने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News