Delhi Traffic Police Advisory: क्रिसमस डे पर चर्चों के पास प्रमुख मार्गों पर जाने से बचें, जाम से बचने के लिए किया डायवर्जन

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 10:07 AM (IST)

नेशनल डेस्क: क्रिसमस के अवसर पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शहरवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण यातायात एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में वाहन चालकों से अपील की गई है कि वे दिल्ली के प्रमुख चर्चों के आसपास वाहन लेकर न जाएं, ताकि जाम से बचा जा सके और यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके। पुलिस ने यह भी बताया है कि किसी भी मुख्य मार्ग को पूरी तरह से बंद नहीं किया जाएगा, लेकिन उन रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा, जहां चर्च स्थित हैं या जहां अधिक भीड़ जमा हो सकती है। 

प्रमुख मार्गों पर यातायात डायवर्जन
दिल्ली पुलिस के अनुसार, गोल डाकखाना स्थित सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल, संसद मार्ग पर स्थित फ्री चर्च, और चर्च रोड पर स्थित कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन जैसे प्रमुख चर्चों के आसपास भारी भीड़ और वाहनों की आवाजाही की संभावना है। इसलिए इन स्थानों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा, ताकि जाम से बचा जा सके और यातायात व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

विवरण अनुसार यातायात डायवर्जन

1. गोल डाकखाना से विंडसर प्लेस तक: इस मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव अधिक हो सकता है। जो वाहन अशोक रोड से गोल डाकखाना आ रहे हैं, उन्हें वैकल्पिक रूट्स पर डायवर्ट किया जाएगा।

2. संसद मार्ग: जो वाहन संसद मार्ग से गोल डाकखाना की ओर आ रहे हैं, उन्हें भाई वीर सिंह मार्ग और काली बाड़ी मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

3. कनॉट प्लेस आउटर सर्कल से बाबा खड़क सिंह मार्ग होते हुए गोल डाकखाना: इस मार्ग पर भी ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। लोग किसी भी भीड़-भाड़ से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें।

4. अशोक रोड से पटेल चौक होते हुए गोल डाकखाना: इस रूट पर आने वाले वाहनों को भी डायवर्ट किया जाएगा। यातायात को सामान्य बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा अतिरिक्त व्यवस्थाएं की गई हैं।

5. प्रेस एन्क्लेव रोड से कुतुबमीनार जाने वाले: इस मार्ग से जाने वाले लोगों को सलाह दी गई है कि वे खानपुर रेड लाइट टी प्वाइंट से होते हुए महराौली जाएं। यह रास्ता ट्रैफिक के दबाव को कम करेगा।

6. IIT फ्लाईओवर से PTS जाने वाले: इन्हें अरविंदो मार्ग से महराौली और फिर टीबी अस्पताल रोड से लाडो सराय जाने की सलाह दी गई है।

बस सेवाओं पर असर
दिल्ली पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि MB रोड/एशियन मार्केट रेड लाइट से पुष्प विहार के बीच आज बसें नहीं चलेंगी। यह कदम यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए लिया गया है, ताकि कोई भी यात्री जाम या असुविधा का सामना न करे।

महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस की तैनाती
क्रिसमस के दिन दिल्ली के प्रमुख चर्चों और महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस की तैनाती की गई है। इन स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ यातायात को नियंत्रित किया जाएगा। प्रमुख चर्चों के आसपास पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे, जिनमें सेंट मार्टिन चर्च (दिल्ली छावनी), सेंट थॉमस चर्च (मंदिर मार्ग), सेंट मैरी चर्च (वसंत कुंज) और सेंट थॉमस चर्च (आरके पुरम) शामिल हैं। ये स्थान हैं, जहां सबसे अधिक भीड़ हो सकती है और यातायात दबाव बढ़ सकता है।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाके
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और उसके आसपास के सभी मार्गों पर यातायात सामान्य रहेगा। हालांकि, पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे सुबह और शाम के समय में इन क्षेत्रों से अधिक न गुजरें, ताकि यातायात सुचारू रूप से चलता रहे। स्टेशन पर पुलिस की मौजूदगी रहेगी और यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी।

सामान्य यातायात के लिए सलाह
- सामान्य नागरिकों से अपील की गई है कि वे चर्चों के पास यात्रा करने से बचें और दी गई डायवर्टेड रूट्स का पालन करें।
- अगर आप कनॉट प्लेस, संसद मार्ग, या गोल डाकखाना के आस-पास से गुजर रहे हैं, तो वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें और भीड़-भाड़ से बचें।
- महराौली क्षेत्र में जाने वालों के लिए यह भी सलाह दी गई है कि वे MB रोड और टीबी अस्पताल रोड का इस्तेमाल करें।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने क्रिसमस के मौके पर सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की है ताकि इस दिन को सुगमता से मनाया जा सके। ट्रैफिक डायवर्जन और पुलिस की तैनाती से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी प्रकार का जाम या दुर्घटना न हो। पुलिस ने सभी से यह भी अपील की है कि वे सुरक्षित यात्रा करें और सलाह के अनुसार ही मार्ग चुनें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News