दिल्ली: अग्निकांड के बाद ACB का बड़ा एक्शन, 4 अवैध तो 40 में मिलीं खामियां

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2024 - 06:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में नर्सिंग होम में आग लगने के बाद ACB ने बड़ा एक्शन लिया है। इस संबंध में 1190 अस्पतालों में से 62 अस्पतालों और नर्सिंग होम पर शुक्रवार को छापेमारी की गई।  ACB ने इस दौरान 40 अस्पतालों में खामियां देखी हैं, जबकि 4 अवैध पाए गए हैं। इनमें से 2 अस्पताल पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर और कोंडली में मिले। 2 अस्पताल राजौरी गार्डन और साउथ दिल्ली के देवली इलाके में स्थित हैं।

PunjabKesari

बीते दिनों पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में हुए बेबी केयर सेंटर में आग लगने के बाद उपराज्यपाल के निर्देशों पर ACB जांच की जा रही है। इसी संबंध में एसीबी ने अस्पतालों और नर्सिंग होम में छापेमारी की है। इसकी एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसके आधार पर अस्पतालों-नर्सिंग होम पर कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News