दर्दनाक हादसा: जर्जर मकान का छज्जा गिरने से 4 साल के मासूम की मौ/त

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 02:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क। राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके में सोमवार शाम एक बेहद दुखद हादसा हुआ जिसने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया। यहां एक पुराने मकान का छज्जा अचानक गिरने से उसके नीचे खेल रहे 4 साल के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।

कैसे हुआ हादसा?

यह दिल दहला देने वाली घटना नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल के पास हुई। बताया जा रहा है कि यह मकान करीब 25 साल पुराना था और हाल ही में हुई बारिश ने इसे और भी कमजोर कर दिया था। मृतक बच्चे की पहचान विभान के रूप में हुई है। घटना के समय वह अपने घर के बाहर खेल रहा था तभी अचानक जर्जर मकान का छज्जा उसके ऊपर गिर गया।

यह भी पढ़ें: यह है वो 'बिकिनी किलर' जिसके प्यार में दीवानी थीं लड़कियां, डिनर पर बुलाकर करता गंदा... फिर करता था ऐसा हश्र, आप भी कहेंगे OMG!

मलबे में दबकर हुई मौत

विभान के पिता ने बताया कि वह शाम को घर के अंदर थे तभी एक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। जब वे बाहर दौड़े तो देखा कि उनका बेटा मलबे के नीचे दबा हुआ है। उन्होंने तुरंत मलबे को हटाया और उसे पास के अस्पताल ले गए लेकिन वहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

इस घटना के बाद से परिवार सदमे में है और पूरे इलाके में शोक की लहर है। यह हादसा एक बार फिर पुराने और जर्जर मकानों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News