Delhi: 'AAP को खत्म करना चाहते हैं पीएम मोदी, चला रहे फर्जी मामले', अमानतुल्लाह से मिलने के बाद बोले केजरीवाल
punjabkesari.in Wednesday, Oct 11, 2023 - 12:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (आप) को खत्म करने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है और पार्टी नेताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज कराए जा रहे हैं। केजरीवाल ने अपने आवास पर ‘आप' विधायक अमानतुल्लाह खान से मुलाकात करने के बाद यह दावे किए। प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को खान के परिसरों पर छापे मारे थे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी ने खान तथा कुछ अन्य लोगों के खिलाफ धन शोधन की जांच के सिलसिले में ‘आप' विधायक के परिसरों की तलाशी ली थी। यह कार्रवाई धन शोधन रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत की गयी और तीन-चार परिसरों में तलाशी ली गयी।
#WATCH | Delhi CM and AAP national convenor Arvind Kejriwal says "More than 170 cases have been registered against AAP MLAs and out of the 170 cases, 140 judgements were in our favour. For the last two years, they have started arresting our ministers and senior leaders. They… pic.twitter.com/jcu98rVtjH
— ANI (@ANI) October 11, 2023
पूरा मामला फर्जी है, 140 फैसले हमारे पक्ष में
‘आप' विधायक अमानतुल्लाह खान से मुलाकात के बाद ‘आप' प्रमुख ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हमारे (आप) नेताओं के खिलाफ 170 मामले दर्ज कराए गए लेकिन उनमें से 140 मामलों में फैसला हमारे पक्ष में रहा है।'' केजरीवाल ने कहा, ‘‘पिछले कुछ महीनों में उन्होंने हमारे वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया है। आप को खत्म करने के लिए चलाए जा रहे एक अभियान के तहत छापे मारे जा रहे हैं।'' उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी या केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा शासित राज्यों में कोई जांच नहीं कर रहे हैं।
आप देशभक्तों की पार्टी है
उन्होंने दावा किया कि भाजपा का मकसद भ्रष्टाचार को खत्म करना नहीं बल्कि विपक्षी नेताओं को परेशान करना है। केजरीवाल ने कहा, ‘‘हमने देखा है कि मोदी जी जिन लोगों को भ्रष्ट बुलाते थे, वे लोग अब भाजपा का हिस्सा हैं। उन्होंने विपक्षी दलों के भ्रष्ट लोगों को अपने पाले में कर लिया है।'' उन्होंने कहा कि आप देशभक्तों की पार्टी है। उन्होंने दावा किया कि देश में डर का माहौल है। केजरीवाल ने आरोप लगाया, ‘‘लोग भारत छोड़ रहे हैं और दूसरे देशों में जा रहे हैं।''