अब घर के बाहर गाड़ी खड़ी करने के लिए देने पड़ सकते हैं पैसे

punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2017 - 10:43 AM (IST)

नई दिल्ली: अब राजधानी दिल्ली में घर के बाहर सड़क पर कार पार्किंग के भी पैसे देने पड़ सकते हैं। पिछले दिनों अवैध पार्किंग करने पर गाड़ी के वजन के बराबर जुर्माने की खबरो के बाद अब आपके अपने घर के बाहर अपने वाहन की पार्किंग को लेकर नया प्रावधान आ रहा है। इसके तहत अब घर के बाहर गाड़ी खड़ी करने वालों को भी शुल्क देना होगा। 

उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में नीति के मसौदे पर चर्चा की गई। इस पर दिल्ली सरकार सहित अन्य एजेंसियों ने सहमति जताई। नीति के मुताबिक आम नागरिक के लिए नई पार्किंग दरें क्या होंगी। इसका निर्धारण दिल्ली सरकार की समिति करेगी। यह समिति परिवहन आयुक्त की अध्यक्षता में गठित होगी। इससे कॉलोनियों में पार्किंग की वजह से होने वाले जाम से दिल्ली को बचाया जा सकेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News