New highway: दिल्ली वालों को मिलेगा नया हाइवे, बार्डर पहुंचने में महज 10 मिनट लगेगा

punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 01:42 PM (IST)

नई दिल्ली:  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के NCR क्षेत्रों के लोगों को जल्द ही एक नए हाइवे की सौगात मिलने जा रही है। इस नए रास्ते की बदौलत, दिल्ली से बार्डर तक पहुंचने का समय सिर्फ 10 मिनट में पूरा होगा, जिससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि यात्रा भी काफी आसान हो जाएगी। यह हाइवे दिल्ली और NCR के विभिन्न शहरों के लिए फायदेमंद होगा, और नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा तैयार किया जा रहा है। इस हाइवे का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है।

नई सड़क का विस्तार
अभी तक दिल्ली के लोग लोनी बार्डर, बागपत, और मुजफ्फरनगर जैसे स्थानों तक पहुंचने के लिए अक्षरधाम से 30 मिनट से ज्यादा का समय यात्रा में खर्च करते हैं। लेकिन इस नए हाइवे के बनने के बाद, वे मात्र 10 मिनट में दिल्ली बार्डर तक पहुंच पाएंगे।

इस नए हाइवे का मार्ग दिल्ली से देहरादून तक जाएगा, और इसमें खेकड़ा, शामली, और सहारनपुर जैसे प्रमुख शहर शामिल होंगे। हाइवे की कुल लंबाई 212 किलोमीटर होगी, और इसके शुरुआती 32 किलोमीटर के हिस्से का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जिसमें ट्रायल भी सफलतापूर्वक किया गया है।

मार्च 2025 तक पूरा होगा कार्य
NHAI के अधिकारियों के मुताबिक, मार्च 2025 तक अक्षरधाम से दिल्ली बार्डर तक इस हाइवे को पूरी तरह से चालू कर दिया जाएगा। इस हिस्से को 18 किलोमीटर तक एलिवेटेड किया गया है, और इसमें सिक्स लेन के साथ-साथ सिक्स लेन सर्विस रोड भी बनाई गई है।

सुविधाएं और राहत
इस हाइवे के शुरू होने से दिल्ली से गाजियाबाद, लोनी, और बागपत जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी। इसके अलावा, पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार, करावलनगर, और यमुना पुश्ता जैसे क्षेत्रों के निवासियों को भी यह नई सुविधा मिलेगी, क्योंकि वे अब सीधे एक्सप्रेसवे के जरिए अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News