मरीना बीच पर निषेधाज्ञा हटाई गई

punjabkesari.in Saturday, Feb 04, 2017 - 09:54 PM (IST)

चेन्नई : जल्लीकट्टू को लेकर हाल ही में हुए प्रदर्शन के मद्देनजर मरीना बीच पर लागू की गई निषेधाज्ञा शनिवार को हटा ली गई। नगर पुलिस ने कहा है कि इसे लागू रखने की स्थिति अब नहीं रह गई है। नगर पुलिस की एक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘मौजूदा आंकलन संकेत देता है कि सीआरपीसी की धारा 144 के तहत इस आदेश को लागू रखने के लिए वांछित स्थिति अब नहीं है।

इसलिए, 28 जनवरी को लागू की गई निषेधाज्ञा अब हटा ली गई है।’’ इसमें कहा गया है कि हालांकि चेन्नई नगर पुलिस अधिनियम के तहत ‘नियामक आदेश’ लोगों के एकत्र होने और जुलूस निकाले जाने पर फिलहाल लागू है। यह भी कहा गया है, ‘‘यह भी सूचना दी गई है कि लोगों के एकत्र होने, जुलूस निकालने, प्रदर्शन और अनशन को नेपियर ब्रीज से लेकर लाइट हाउस तक मरीना पर इजाजत नहीं दी जाएगी।’’ आयुक्त एस जार्ज ने निषेधाज्ञा में सहयोग देने को लेकर चेन्नई के नागरिकों का शुक्रिया अदा किया है। गौरतलब है कि पिछले शनिवार को मरीना बीच पर निषेधाज्ञा लागू की गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News