कर्नाटक के हासन में देवी-देवताओं की मूर्तियों के साथ तोड़फाड़, इलाके में तनाव, FIR दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, May 31, 2022 - 06:31 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कर्नाटक विवादों का गढ़ बनता जा रहा है। पिछले कुछ महीनों में राज्य में किसी न किसी मुद्दे पर टकराव और तनाव की स्थिति देखने को मिली है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है हासन जिले से, जहां एक निर्माणाधीन संग्राहालय तनाव की खबर सामने आ रही है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक हासन जिले में एक निर्माणाधीन संग्राहालय में कुछ देवी-देवताओं की मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ की गई है। इसके बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है। यह घटना 30 मई को हासन जिले के अरासिकेरे इलाके में हुई थी। मूर्तियों में तोड़फोड़ किसने की, इसका पता अभी नहीं चल पाया है, लेकिन अहम सुराग पुलिस को हाथ लगी है। रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना तिरुपति पहाड़ी पर एक एग्जीबिशन सेंटर पर हुई है जो अरासिकेरे शहर से दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

उपद्रवियों के बारे में अहम सुराग मिले
जहां घटना घटी है वह मिनी तिरुपति भी कहलाता है। यह 300 साल पुरानी जगह है जो चिक्का या मिनी तिरुपति के नाम से जाना जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक देवी-देवताओं की मूर्ति को प्रदर्शनी के लिए ले जानी थी। लेकिन इनमें से चार मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक सोमवार को कुछ उपद्रवी लोग मंदिर में आए और कल्याणी के पवित्र जल में स्नान किया। वे लोग स्मोक कर रहे थे। जब उन्हे रोका गया तो वे धमकी देने लगे और मूर्ति का काम कर रहे मजदूरों को धक्का देकर दूर कर दिया। इसके बाद ये लोग एग्जीबिशन सेंटर गए और मूर्तियों में तोड़फाड़ की। ये मूर्तियां निर्माण की प्रक्रिया में थी। कुछ ही दिन में इसकी स्थापनी करनी थी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जिला पुलिस तुरंत मौके पर आई और डॉग स्क्वायड टीम के साथ उपद्रवियों का सुराग ढ़ूढने की कोशिश की। माना जा रहा है कि डॉग स्क्वाड टीम को बदमाशों के बारे में अहम सुराग हाथ लगे हैं। इस आधार पर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News