देहरादून : कांग्रेस और भाजपा नेताओं में चले लात-घूंसे, हंसने वाला पुलिस कर्मी सस्पैंड

punjabkesari.in Tuesday, Dec 25, 2018 - 08:27 AM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक पुलिसकर्मी को सिर्फ हंसने के लिए सस्पैंड कर दिया गया। गत 19 दिसम्बर को देहरादून में विपक्षी पार्टी के मुख्यालय के सामने भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्त्ता राफेल मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान दोनों पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाने शुरू कर दिए। इस घटना को देखकर वहां मौजूद एक सब-इंस्पैक्टर कथित तौर पर हंस दिया जिसके बाद उसे शनिवार को सस्पैंड कर दिया गया।

इस मामले में पुलिस ने 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया है। जानकारी अनुसार 19 दिसम्बर को कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य कुमारी शैलजा राफेल सौदे पर राजपुर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रैस कॉन्फ्रैंस करने जा रही थीं। इसे रोकने के लिए भाजपा कार्यकत्र्ता बैरीकेड तोड़कर कांग्रेस मुख्यालय में कथित तौर पर घुसने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात बिंदाल पुलिस चौकी के सब-इंस्पैक्टर शांति प्रसाद को हंसते देखा गया। एस.एस.पी. निवेदिता कुकरेती ने बताया कि ड्यूटी पर लापरवाही बरतने के लिए पुलिसकर्मी को शनिवार को सस्पैंड कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News