बेंगलुरु: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सिम्यूलेटर से तेजस में भरी उड़ान, बोले- अद्भुत था अनुभव

punjabkesari.in Friday, Oct 22, 2021 - 02:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज देश में ही बने हल्के लड़ाकू विमान तेजस में सिम्यूलेटर के माध्यम से उड़ान भरी। राजनाथ सिंह ने कहा कि यह अद्भुत था। रक्षा मंत्री इन दिनों दो दिन की यात्रा पर बेंगलुरु गए हुए हैं। आज उन्होंने वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान (ADE) का दौरा किया। इस प्रतिष्ठान में वह तेजस विमान के सिम्यूलेटर में बैठे और विमान में उड़ान भरने का अनुभव किया।

PunjabKesari

राजनाथ ने ट्वीट किया कि बेंगलुरु स्थित वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान (ADE) में एलसीए तेजस सिम्यूलेटर में उड़ान भरने का अनुभव अद्भुत था। ट्वीट के साथ उन्होंने अपने अनुभव का फोटो भी शेयर किया है जिसमें वह सिम्यूलेटर के कोकपिट में बैठे दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ में एक पायलट भी है जिसके हाथ में सिम्यूलेटर का नियंत्रण कमान है। सिम्यूलेटर के डिस्पले में विमान की ऊंचाई से संबंधित और अन्य आंकडे दिखाई दे रहे हैं। यह प्रतिष्ठान सशस्त्र बलों के लिए मानव रहित यान और अन्य हवाई प्रणालियां विकसित करने का काम करता है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News