रक्षा मंत्री ने पूर्व सैनिकों के साथ देखी उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म, की जमकर तारीफ

punjabkesari.in Sunday, Jan 27, 2019 - 03:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सर्जिकल स्ट्राइल के थीम पर बनी फिल्म 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक' बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचा रही है। आमजन से लेकर नेतागण भी इस फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बाद अब रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी यह फिल्म देखने पहुंची। 
PunjabKesari

रक्षा मंत्री ने रविवार को बेंगलुरु के सेंट्रल स्प्रिट मॉल में पूर्व सैन्यकर्मियों के साथ इस फिल्‍म को देखा। इस दौरान उन्होंने इस फिल्म की खूब तारीफ​ की। वहीं जब सीतारमण मॉल पहुंची तो भीड़ ने उन्हे घेर लिया और उनके साथ सेल्फी भी ली।

PunjabKesari
बता दें कि कुछ दिन पहले ही रक्षा मंत्री ने उरी फिल्म की टीम से मुलाकात भी की थी। गौरतलब है कि इस फिल्म की कहानी 2016 में जम्मू कश्मीर के उरी में हुई आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से नियंत्रण रेखा के पार की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है। फिल्म में सर्जिकल स्ट्राइक को भारतीय सेना के 19 जवानों की शहादत के बदले के रूप में दिखाया गया है। इस फिल्‍म में परेश रावल, कीर्ति कुल्हारी, यामी गौतम और मोहित रैना ने अहम भूमिका निभाई है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News