SIP Formula: 21 की उम्र में शुरू करें SIP, 42 वर्ष के होते-होते बन जाएंगे ₹2.5 करोड़ के मालिक, बस अपना लें यह काम

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 10:17 AM (IST)

नेशनल डेस्क। अगर आप छोटी बचत से लंबे समय में एक बड़ा फंड तैयार करना चाहते हैं तो सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) म्यूचुअल फंड्स में निवेश का सबसे लोकप्रिय और प्रभावी तरीका है लेकिन अगर आप अपनी बढ़ती सैलरी के साथ निवेश को भी बढ़ाना चाहते हैं तो स्टेप-अप एसआईपी (Step-Up SIP) आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है। आज हम आपको स्टेप-अप एसआईपी के उस पावरफुल फॉर्मूले के बारे में बताएंगे जिसके ज़रिए आप मात्र 21 साल में ₹2.5 करोड़ का बड़ा फंड आसानी से जुटा सकते हैं।

 

क्या है स्टेप-अप एसआईपी?

स्टेप-अप एसआईपी निवेश का एक ऐसा तरीका है जहां आप नियमित अंतराल (जैसे सालाना) पर अपनी मासिक एसआईपी की रकम को बढ़ाते जाते हैं। यह योजना निवेशक की आय बढ़ने के साथ-साथ निवेश की राशि को बढ़ाने में मदद करती है जिससे वेल्थ क्रिएशन (Wealth Creation) की प्रक्रिया में तेज़ी आती है। यदि आप ₹10,000 की मासिक SIP से शुरुआत कर रहे हैं और 10% एनुअल स्टेप-अप रखते हैं, तो अगले साल आपकी SIP ₹11,000 हो जाएगी और उसके अगले साल ₹12,100 (10% वृद्धि) हो जाएगी।

PunjabKesari

 

₹2.5 करोड़ का लक्ष्य: कितना और कैसे करें निवेश?

21 साल में ₹2.5 करोड़ का फंड तैयार करने के लिए आपको एक ख़ास रणनीति अपनानी होगी:

शुरुआती मासिक SIP ₹11,500
एनुअल स्टेप-अप 10%
निवेश की अवधि 21 साल
अनुमानित सालाना रिटर्न 12%
  • शुरुआत: यदि आपकी सैलरी ₹50,000 या इससे अधिक है तो ₹11,500 की शुरुआती एसआईपी करना आसान है।

  • बढ़ती SIP: 10% एनुअल स्टेप-अप के कारण अगले साल आपकी मासिक SIP की रकम बढ़कर ₹12,650 हो जाएगी और हर साल यह इसी दर से बढ़ती रहेगी।

 

PunjabKesari

 

फंड कैसे बनेगा ₹2,49,84,918?

यदि आप 21 साल तक इस 'स्टेप-अप' फॉर्मूले पर निवेश करते हैं और म्यूचुअल फंड में 12% सालाना औसत रिटर्न प्राप्त करते हैं तो आपका फंड इस प्रकार तैयार होगा:

  • मैच्योरिटी पर कुल फंड: ₹2,49,84,918

  • आपकी कुल निवेश राशि: ₹88,32,345

  • ब्याज (रिटर्न) आय: ₹1,61,52,573

म्यूचुअल फंड्स में लंबी अवधि (Long Term) में 12% सालाना औसत रिटर्न आसानी से मिल जाता है जिससे आप इस बड़े लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News