अजान को लेकर ईश्वरप्पा की टिप्पणियों से बहुत आहत हुआ हूं: उमर अब्दुल्ला
punjabkesari.in Tuesday, Mar 14, 2023 - 09:00 AM (IST)

नेशनल डेस्क : नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने अजान के बारे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के नेता के. एस. ईश्वरप्पा द्वारा की गई टिप्पणी को ‘‘बहुत आहत करने वाली'' बताया। ईश्वरप्पा ने सोमवार को कहा कि ‘अजान' के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने से लोगों, खासकर परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों और अस्पताल में मरीजों को परेशानी होती है। वह रविवार को शांतिनगर में पार्टी की विजय संकल्प यात्रा के दौरान अजान को लेकर की गई अपनी टिप्पणी के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
ईश्वरप्पा की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया जताते हुए अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘‘बहुत आहत करने वाले भाजपा के बयानों को दरकिनार करते हुए इस अज्ञानी को कौन समझाए कि अजान का उद्देश्य अल्लाह की इबादत करना नहीं, बल्कि इसका उद्देश्य लोगों को इबादत के लिए बुलाना है। अल्लाह सब सुनता और देखता है, लेकिन अफसोस है कि इंसान अक्सर ऐसा नहीं कर पाता।''
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
हार्दिक पांड्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर का बयान

Recommended News

पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण टीम पर फिर आतंकी हमला, एक सुरक्षाकर्मी की मौत

ओडिशा रेल हादसा : भारतीय नौसेना ने 43 कर्मियों की मेडिकल टीम भेजी, 1100 से अधिक घायल

डकैती की योजना बना रहे गिरोह के 4 सदस्य काबू, देसी पिस्तौल व तेजधार हथियार बरामद

महिला की मौत पर हरोली अस्पताल में परिजनों का हंगामा, डॉक्टर के साथ की बहसबाजी