Public Holiday 2024: दिसंबर में इतने दिन रहेगी छुट्टियां, स्कूल-कॉलेज और बैंक रहेंगे बंद
punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2024 - 04:49 PM (IST)
नेशनल डेस्क: दिसंबर का महीना अब जल्द ही आने वाला है, और इस महीने में आपको कई महत्वपूर्ण छुट्टियां मिलेंगी। हालांकि, दिसंबर में त्योहारों की संख्या कम है, लेकिन फिर भी यह महीना कई खास अवसरों से भरा रहेगा। इस दौरान बैंक, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। आइए जानते हैं दिसंबर में कब-कब मिल रही हैं छुट्टियां:
- 3 दिसंबर 2024 – सेंट फ्रांसिस जेवियर (गोवा में बैंक बंद)
- 10 दिसंबर 2024 – मानव अधिकार दिवस
- 11 दिसंबर 2024 – यूनिसेफ का जन्मदिन
- 18 दिसंबर 2024 – गुरु घासीदास जयंती (चंडीगढ़ में बैंक बंद)
- 19 दिसंबर 2024 – गोवा मुक्ति दिवस (गोवा में बैंक बंद)
- 24 दिसंबर 2024 – शहीदी दिवस / क्रिसमस ईव (मेघालय, मिजोरम, पंजाब और चंडीगढ़ में छुट्टी)
- 25 दिसंबर 2024 – क्रिसमस (पूरे देश में बैंक बंद)
- 26 दिसंबर 2024 – बॉक्सिंग डे और क्वंजा (सभी बैंक बंद)
- 30 दिसंबर 2024 – तमु लोसर (सिक्किम में बैंक बंद)
- 31 दिसंबर 2024 – नववर्ष की पूर्वसंध्या (मिजोरम में बैंक बंद)
इन तारीखों पर बैंक, स्कूल और कई संस्थान बंद रहेंगे, इसलिए अपनी योजनाओं को इन छुट्टियों के हिसाब से बनाएं।
वहीं, मध्य प्रदेश में सरकारी और निजी स्कूलों के लिए 31 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। इसके बाद, 5 जनवरी को रविवार होने के कारण स्कूल 6 जनवरी 2025 (सोमवार) से फिर से खुलेंगे। यह अवकाश सरकारी और निजी दोनों तरह के स्कूलों के लिए लागू रहेगा। शिक्षा विभाग ने अपने शैक्षणिक कैलेंडर में इस अवकाश का उल्लेख किया है। इसके साथ ही 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को इस दौरान स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। यदि छात्र छुट्टियों के दौरान स्कूल नहीं आते हैं, तो उन्हें अनुपस्थित नहीं माना जाएगा। यह कदम छात्रों को अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्यान केंद्रित करने का समय देने के लिए उठाया गया है।