केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी, दाऊद के नाम पर 3 बार आई कॉल

punjabkesari.in Saturday, Jan 14, 2023 - 01:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी मिली है। केंद्रीय मंत्री को नागपुर के जनसंपर्क कार्यालय के लैंडलाइन नंबर पर धमकी देने के लिए तीन बार कॉल की गई है। दाऊद के नाम पर उनको जान से मारने की धमकी दी गई है। खबर यह भी है कि उनसे 100 करोड़ रुपए की मांग की गई है और न देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। 

धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने गडकरी के नागपुर कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी है। कार्यालय के बाहर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। नागपुर कार्यालय के पास होने वाली हर एक मूवमेंट पर पैनी नजर रखी जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हम फोन करने वाले व्यक्ति का पता लगा रहे हैं।'' केंद्रीय मंत्री के नागपुर कार्यालय में स्थानीय पुलिस टीम के अलावा एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) की टीम भी पहुंच चुकी है। मामले की छानबीन जारी है। 

पहली कॉल 11.29 बजे
आज सुबह से नितिन गडकरी के नागपुर स्थित जनसंपर्क कार्यालय में तीन बार जान से मारने की धमकी देने वाली कॉल आ चुकी है। पहली कल सुबह 11 बजकर 29 मिनट में आई। दूसरी कॉल 11 बज कर 35 मिनट में आई। तीसरी कॉल 12 बज कर 32 मिनट में आई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News