जया की मौत: ‘रहस्य’ से पर्दा उठाने को स्टालिन ने की CBI जांच की अपील

punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2017 - 11:09 PM (IST)

चेन्नई: द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने रविवार को केंद्र से अपील की कि वह दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता की मौत को लेकर ‘रहस्य से पर्दा हटाने’ की खातिर सी.बी.आई. जांच का आदेश दे। 

उन्होंने कहा कि ऐसा करना केन्द्र की ‘जिम्मेदारी’ है। स्टालिन ने वन मंत्री डिंडिगुल सी. श्रीनिवासन के उस बयान का जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा है कि अन्नाद्रमुक के नेताओं ने जयललिता के स्वास्थ्य को लेकर उस समय ‘झूठ’ बोला जब उनका इलाज चल रहा था। उन्होंने जया की सहयोगी वी.के. शशिकला के डर के कारण ऐसा किया। स्टालिन ने कहा कि जयललिता की देखभाल के लिए दिल्ली के एम्स से भी एक टीम आई थी। उस समय केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने भी कहा था कि केन्द्र उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रहा है। पटाखा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News