गोवा: ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों पर पूछा सवाल, तो प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़ चले गए CM सावंत

punjabkesari.in Sunday, May 16, 2021 - 11:44 AM (IST)

नेशनल डेस्क: गोवा में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है। गोवा में अब तक कोरोना से 2056 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राज्य में ऑक्सीजन की कमी से कई मरीजों की जान चली गई। पिछले दिनों गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 13 मरीजों की जान चली गई थी, जब इस बारे में मीडिया ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से सवाल पूछा तो उन्होंने इस पर कोई जवाब नहीं दिया। जब मीडिया ने फिर से सवाल किया तो वे प्रेस कॉन्फ्रेंस बीच में छोड़कर चले गए। हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा कि राज्य में कोरोना के मामले कम हैं।

 

बता दें कि इससे पहले शनिवार को गोवा सरकार की तरफ से बयान आया था कि गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। सरकार ने कहा था कि हर मौत को ऑक्सीजन की कमी से नहीं जोड़ा जा सकता। गोवा अस्पताल के डीन शिवानंद बांडेकर ने कहा कि हम इस बात से इंकार नहीं करते कि मरीजों की मौत नहीं हुई लेकिन ऑक्सीजन की कमी से मौत हुई यह कहना गलत है। उन्होंने कहा कि मौक के अन्य भी कई कारण होते हैं, उनको भी देखना होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News