मौत की गेम ‘ब्लू व्हेल’ ने छीन ली एक और बच्चे की जिंदगी

punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2017 - 12:46 PM (IST)

नई दिल्ली: दुनियाभर में बच्चों की जान के लिये खतरा बन चुकी ऑनलाइन गेम ‘ब्लू व्हेल’ गेम की चपेट में आकर एक और बच्चे ने अपनी जान दे दी। शनिवार को पश्चिम बंगाल में 10वीं के एक छात्र ने गेम खेलते हुए सुसाइड कर लिया। दरअसल पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर जिले के आनंदपुर में अंकन डे ने गेम खेलते हुए बाथरूम में बंद होकर प्लास्टिक बैग से अपने सिर को ढक लिया फिर उसे नायलॉन की रस्सी से बांध दिया दम घुटने से उसकी मौत हो गई। दूसरी घटना देहरादून में घटी जहां 5वीं क्लास के एक छात्र को इसी तरह की हरकत करते हुए स्कूल प्रसासन ने रोक लिया। इन दोनों बच्चों ने ऑनलाइन गेम  ‘ब्लू व्हेल’ चैलेंज खेलते हुए खेल के आखिरी 50वें दिन ऐसी हरकत की।

5वीं क्लास के एक छात्र को स्कूल प्रशासन ने बचाया 
मृतक छात्र के पिता ने बताया कि शनिवार को जब अंकन स्कूल से घर लौटा तो वह कम्प्यूटर के पास बैठ गया। जब उसकी मां ने उसे लंच के लिए बुलाया तो उसने कहा पहले नहाकर आता हूं, फिर खाना खाऊंगा। जब वो बहुत देर तक बाहर नहीं आया तो हमने बाथरूम का दरवाजा तोड़ दिया। अंकन बाथरूम में फर्श पर पड़ा हुआ था। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अंकन के दोस्तों ने पुलिस को बताया कि वो ऑनलाइन गेम  ‘ब्लू व्हेल’ चैलेंज खेलता था। दूसरी घटना देहरादून की है जहां एक स्कूल प्रशासन ने बच्चे को इस तरह की हरकत करने से बचा लिया। स्कूल के शिक्षकों ने समय रहते बच्चे की असामान्य हरकत को भांप लिया। वो खेल के समय किनारे में उदास होकर खड़ा था। इसके बाद प्रिंसिपल ने पर उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो ऑनलाइन गेम ब्लू व्हेल चैलेंज खेल रहा था और खेल के अंतिम दौर में था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News