दिल्ली के पार्क में बने तालाब से मिला युवक का शव, सिर पर मिले चोट के निशान

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 04:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क. दिल्ली के एक पार्क में बने तालाब में सोमवार को 24 वर्षीय युवक का शव मिला। पुलिस को सुबह 7:38 बजे इस बारे में सूचना मिली, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची। तालाब में युवक का शव आंशिक रूप से डूबा हुआ था।

मृतक की पहचान उत्तराखंड निवासी राहुल सिंह बिष्ट के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि उसकी जेब से आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी मिलने से पहचान की गई। उसके पास एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है।

प्रारंभिक जांच में सिर के पिछले हिस्से पर दो घाव पाए गए हैं, जिससे किसी अनहोनी की आशंका जताई जा रही है। पुलिस की क्राइम टीम ने मौके का निरीक्षण किया और केस दर्ज कर लिया गया है। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इसके लिए एक विशेष टीम बनाई गई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News