पहाड़ी पर पेड़ से बंधा मिला युवक और युवती का शव, दोनों को अधजला देखकर इलाके में पसरा मातम

punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2024 - 05:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क : मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के लवकुश नगर थाना क्षेत्र स्थित एक पहाड़ी पर झाड़ियों के बीच स्थित एक पेड़ पर आज सुबह जंजीर से बंधे एक युवक और युवती का अधजला शव बरामद किया गया। दोनों की जलाकर हत्या किए जाने की आशंका है। पुलिस सूत्रों के अनुसार लवकुश नगर में एक तालाब के समीप पहाड़ी पर सुबह एक युवक और युवती का शव झाड़यिों के बीच एक पेड़ पर जंजीर से बंधा बरामद किया गया।

दोनों का शव अधजला है, जिन्हें अज्ञात व्यक्ति द्वारा किसी ज्वलनशील पदार्थ से जलाया गया है। युवती लवकुश नगर की निवासी है, जबकि युवक गौरीहार क्षेत्र के खड्डी गांव का निवासी बताया गया है। पुलिस हत्या की आशंका के मद्देनजर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News