रात को new year सेलिब्रेट किया, सुबह कपल का शव लटका मिला, 4 साल का बेटा सोकर उठा तो देख कर बोला....
punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2025 - 12:29 PM (IST)
नेशनल डेस्क: नए साल की खुशी और जश्न के बीच वजीराबाद के झड़ौदा माजरा इलाके में एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर दिया। सुरेंद्र कॉलोनी की गली नंबर 6 में एक फ्लैट में रहने वाले 32 वर्षीय नितेश और उनकी 28 वर्षीय पत्नी चांदनी ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना तब और भी दुखद हो गई जब उनका 4 साल का बेटा उसी कमरे में सोया हुआ था।
कैसे हुआ खुलासा?
बुधवार तड़के करीब 3 बजे बच्चे की आवाज सुनकर यह घटना सामने आई। बच्चा जागकर मम्मी-पापा को पुकारने लगा, लेकिन कोई जवाब न मिलने पर वह रोता हुआ दादा-दादी के पास पहुंचा। जब परिजन ऊपर गए और कमरे का दरवाजा खोला, तो दंपती को पंखे से लटका देख उनकी चीख निकल गई।
Puneet Khurana: नया साल चढ़ने से पहले बुझ गया इस घर का चिराग...पत्नी ने इतना सताया कि मौत को लगा लिया गले
क्या हुआ था घटना से पहले?
नितेश दिल्ली जल बोर्ड में कॉन्ट्रैक्ट बेस पर काम करते थे, जबकि चांदनी ब्यूटी पार्लर चलाती थीं। 2019 में शादी के बाद दोनों अपने बेटे के साथ पहली मंजिल पर रहते थे। घटना से पहले रात को नए साल का जश्न मनाया गया था। कमरे में शराब की बोतल और गिलास पाए गए हैं।
पुलिस की जांच और सुराग
मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस को कमरे से डिप्रेशन की दवाइयां मिली हैं, जिससे मानसिक तनाव की आशंका जताई जा रही है। दोनों के फोन सीज कर लिए गए हैं, जिनसे अहम जानकारी मिलने की संभावना है।
पड़ोसियों और परिजनों की प्रतिक्रिया
पड़ोसियों का कहना है कि यह दंपती खुशमिजाज और मृदुभाषी था। उन्हें कभी किसी परेशानी में नहीं देखा गया। दो-तीन दिन पहले भी घर में पार्टी हुई थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की गई थीं।