मेरठ में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या, गांव में पसरा मातम

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 01:03 AM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के मेरठ की घनी आबादी वाली बस्ती सोहेल गार्डन के एक मकान में एक ही परिवार के पांच लोगों की कथित रूप से हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। मौके पर मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम पुलिस को एक मकान में एक दंपति और उनके तीन बच्चों के शव मिलने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि मकान के गेट पर बाहर से ताला लगा था। ताडा ने बताया कि इनमें एक शव के पैर चादर से बंधे थे।

उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया लगता है कि किसी भारी चीज से प्रहार कर हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मकान में बाहर से ताला लगाया गया, उससे स्पष्ट होता है कि हमलावर कोई परिचित है और उसने संभवत: किसी रंजिश के कारण इस घटना को अंजाम दिया है। ताडा ने बताया कि घटना की जांच के लिए अपराध शाखा और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि श्वान दस्ते की भी मदद ली जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिन लोगों के शव मिले हैं, वे एक ही परिवार के सदस्य हैं।

उन्होंने बताया कि मृतकों में मोइन, उसकी पत्नी असमा और तीन बच्चे अफ़्सा (आठ), अजीजा (चार) अदीबा (एक) शामिल हैं। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि घटना का पता उस समय लगा जब मोइन का भाई सलीम अपनी पत्नी के साथ उससे मिलने उसके घर पहुंचा। स्थानीय लोगों के अनुसार, बच्चों के शव बेड के बॉक्स में बोरे में बांधकर रखे गए थे और मोइन एवं उसकी पत्नी के शव जमीन पर पड़े मिले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News