DDA Flats: लॉन्च होते ही बिके 679 फ्लैट, पहले ही दिन खत्म हो गया पूरा स्टॉक

punjabkesari.in Monday, Jan 19, 2026 - 06:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की 'जन साधारण आवास योजना' ने दिल्ली में अपना घर खरीदने का सपना देखने वालों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है। योजना के तीसरे चरण की शुरुआत इतनी धमाकेदार रही कि 15 जनवरी 2026 को बुकिंग खुलते ही पहले ही दिन सभी 679 फ्लैट पूरी तरह बिक गए। दिल्ली जैसे महंगे शहर में सस्ते घरों की भारी मांग के चलते यह सारे घर चंद घंटों में ही लोगों ने बुक कर लिए।

सबसे ज्यादा होड़ नरेला इलाके के फ्लैट्स को लेकर देखी गई, जहां अलग-अलग सेक्टरों में मौजूद कुल 626 घर हाथों-हाथ बिक गए। इसके अलावा रोहिणी के 50 और नसीरपुर के 3 फ्लैट्स भी तुरंत बुक हो गए। इन फ्लैट्स की लोकप्रियता की सबसे बड़ी वजह इनकी कीमत और तुरंत रहने की सुविधा है। मात्र 9.18 लाख रुपये की शुरुआती कीमत और 'पहले आओ-पहले पाओ' के नियम ने लोगों को इसे खरीदने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, ये घर पूरी तरह बनकर तैयार हैं, इसलिए खरीदारों को कब्जा लेने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

 जो लोग इस बार मौका चूक गए हैं, उनके लिए डीडीए ने एक और खुशखबरी दी है। भारी मांग को देखते हुए विभाग ने नरेला में 691 नए फ्लैट्स और जोड़ने का फैसला लिया है। इन अतिरिक्त घरों के लिए बुकिंग 27 जनवरी 2026 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

इसके साथ ही डीडीए की कुछ अन्य योजनाएं भी पाइपलाइन में हैं:

कड़कड़डूमा स्कीम: यहां के 2BHK फ्लैट्स की बुकिंग 23 जनवरी 2026 (बसंत पंचमी) से शुरू होने जा रही है।

प्रीमियम हाउसिंग स्कीम: द्वारका और जसोला जैसे महंगे इलाकों के घरों के लिए ई-नीलामी की तैयारी है।

कर्मयोगी आवास योजना: यह खास तौर पर सरकारी नौकरी करने वालों के लिए तैयार की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News