दाऊद के बर्थडे पर छोटा शकील की धमकी-छोटा राजन को तिहाड़ जेल में मारेंगे
punjabkesari.in Saturday, Dec 26, 2015 - 11:36 AM (IST)

नई दिल्ली: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का आज जन्मदिन है। दाऊद आज 60 साल का हो जाएगा। इसी बीच दाऊद के सबसे खास गुर्गे छोटा शकील ने धमकी दी है कि वह छोटा राजन को तिहाड़ जेल में ही मार डालेगा। सूत्रों के हवाले से खबर है कि अपने जन्मदिन की पार्टी में दाऊद अंडरवर्ल्ड को अलविदा कहने वाला है। इसी पार्टी में दाऊद अपने वारिस का भी ऐलान करने वाला है। हालांकि छोटा शकील ने इस बात ने इनकार कर दिया है। शकील ने कहा कि वह कभी भी बैक सीट पर नहीं बैठता है। उनकी जगह कोई नहीं ले सकता है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दाऊद के जन्म दिन के लिए दुबई में कुछ लोगों को पार्टी में आने का न्योता भेजा गया है। पार्टी में आईएसआई के तमाम बड़े अधिकारी, नेता और कुछ क्रिकेटर शामिल हो सकते हैं। पार्टी में कुछ नेपाली सांसदों को भी न्योता भेजा है। मेहमानों के नाम अलग-अलग देशों की मु्द्रा के नाम पर रखे गए हैं। जिन लोगों को शनिवार को कराची में होने वाले समारोह में बुलाया गया है उन पर मुंबई पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां नजर रखे हुए है।