रामलीला के मंच पर दशरथ को आया हार्ट अटैक, अभिनय करते-करते थम गईं सांसें

punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 08:40 PM (IST)

नेशनल डेस्कः हिमाचल प्रदेश के अनुभवी रंगकर्मी का चंबा में रामलीला में 'राजा दशरथ' की भूमिका निभाते समय हृदयाघात से निधन हो गया। वह 70 वर्ष के थे। 

अमरेश महाजन मंगलवार शाम चौगान मैदान में प्रस्तुति के दौरान बीच में ही गिर पड़े। चंबा जिले के मोहल्ला मुगला निवासी अमरेश महाजन को तुरंत पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

रामलीला क्लब चंबा के अध्यक्ष स्वप्न महाजन ने खबर की पुष्टि की और अमरेश महाजन के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि रंगकर्मी दो दशकों से अधिक समय से रामलीला में अभिनय कर रहे थे और अक्सर राजा दशरथ या रावण की भूमिका निभाते थे। क्लब के सदस्यों ने दिवंगत कलाकार को श्रद्धांजलि अर्पित की और रामलीला के प्रति उनके दशकों लंबे समर्पण और योगदान को याद किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News