प्रिंसिपल ने इतने खतरनाक तरीके से छात्र को पीटा कि फट गया कान का पर्दा, दर्ज हुआ केस

punjabkesari.in Tuesday, Aug 19, 2025 - 04:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल के कासरगोड जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने स्कूलों में अनुशासन के नाम पर होने वाली हिंसा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आमतौर पर स्कूल को बच्चों के लिए सुरक्षित और सीखने का स्थान माना जाता है, लेकिन यहां एक छात्र के साथ जो हुआ, वो किसी भी अभिभावक की चिंता बढ़ा सकता है। दरअसल, जिले के दमकुझी इलाके के एक सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक 16 वर्षीय छात्र को स्कूल के ही प्रधानाध्यापक (प्रिंसिपल) ने इतनी बुरी तरह पीटा कि उसका कान का पर्दा फट गया। यह दर्दनाक घटना 11 अगस्त को हुई, जिसकी शिकायत अब पुलिस तक पहुंच चुकी है।

क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, पीड़ित छात्र 10वीं कक्षा में पढ़ता है। घटना के दिन किसी बात पर प्रिंसिपल ने छात्र को कथित रूप से शारीरिक दंड देना शुरू किया। मारपीट इतनी गंभीर थी कि छात्र का एक कान आंतरिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया, यानी उसका ईयरड्रम (कान का पर्दा) फट गया। छात्र के परिजनों ने जब मेडिकल जांच करवाई, तो यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया। इसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस की कार्रवाई
कासरगोड पुलिस ने शिकायत और छात्र के बयान के आधार पर स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना शुरू हो चुकी है और पुलिस स्कूल स्टाफ, छात्रों और गवाहों से पूछताछ कर रही है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News