दलित युवक का बुलेट चलाना ऊंची जाति के लोगों को गुजरा नागवार, तेज हथियार से काट डाले हाथ

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 10:09 PM (IST)

नेशनल डेस्कः शिवगंगा जिले में अनुसूचित जाति समुदाय से संबंधित एक कॉलेज छात्र पर दूसरी जाति के तीन लोगों ने कथित तौर पर इसलिए हमला कर दिया क्योंकि वह अपने गांव में महंगी मोटरसाइकिल चला रहा था। 

पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मेलपीडावुर गांव का 21 वर्षीय छात्र आर इय्यासामी बुधवार शाम अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था, तभी तीन युवकों ने उसे रोक लिया और हमला कर दिया। 

पुलिस के मुताबिक, हमलावरों ने कथित तौर पर छात्र से कहा कि उसे इतनी महंगी मोटरसाइकिल चलाने का हक नहीं है। पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि तीनों आरोपियों ने बाद में छात्र के घर में तोड़फोड़ की। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित युवक के दोनों हाथों में चोटें आईं हैं, जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

पुलिस के मुताबिक ये घटना बुधवार शाम की है, जब इय्यासामी अपने बुलेट से घर लौट रहा था, तभी उसी के गांव के तीन सवर्ण लोगों ने उस पर हमला बोल दिया। आरोपियों में 21 साल के आर विनोथ कुमार, 22 साल के ए अथीश्वरन और 21 साल के एम वेल्लारसु शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, वारदात के बाद इय्यासामी के एक रिश्तेदार ने परिजनों को बताया कि उस पर हमला हुआ है और उसके हाथ काट दिए हैं। प्रत्यक्षदर्शी रिश्तेदार के मुताबिक, अगर इय्यासी वहीं से बुलेट छोड़कर जख्मी हालत में नहीं भागता तो वे लोग उसकी जान ले लेते।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News