Ayushman Bharat Yojana Free Treatment: 36 लाख लोगों का होगा फ्री इलाज, जानिए आयुष्मान भारत योजना में आवेदन करने तरीका
punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 02:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में अब इलाज कराना होगा आसान और सस्ता, क्योंकि केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) का विस्तार अब राष्ट्रीय राजधानी तक पहुंच गया है। 10 अप्रैल को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मिलकर इस योजना की शुरुआत की और पहले चरण में 30 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बांटे। इस योजना से दिल्ली के 36 लाख लोग सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर अब दिल्लीवासियों को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने की तैयारी कर चुकी है। पहले चरण में 2.60 लाख लोगों को आयुष्मान कार्ड दिए जाएंगे और बाकी लोगों को भी अगले 40-42 दिनों में कार्ड उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
क्या है आयुष्मान भारत योजना?
आयुष्मान भारत योजना को दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ कवरेज स्कीम माना जाता है। इसमें हर पात्र परिवार को सालाना 10 लाख रुपये तक का नकद रहित और कैशलेस इलाज सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में उपलब्ध कराया जाता है।
यह योजना इंश्योरेंस नहीं बल्कि एश्योरेंस पर आधारित है। यानी कोई प्रीमियम नहीं देना होता और इलाज के लिए सीधे कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है।
आवेदन की प्रक्रिया - कैसे बनवाएं आयुष्मान कार्ड?
दिल्ली के नागरिक अब बहुत ही आसान प्रक्रिया के जरिए अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं:
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
-
सबसे पहले pmjay.gov.in वेबसाइट पर जाएं
-
ABHA रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें
-
अपनी पहचान (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी) के माध्यम से वेरीफाई करें
-
सही जानकारी मिलने के बाद आपका कार्ड जारी कर दिया जाएगा
ऑफलाइन आवेदन
अगर आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं, तो नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाएं
-
सभी ज़रूरी दस्तावेज (आधार, पते का प्रमाण, पहचान पत्र) साथ ले जाएं
-
ऑपरेटर को डॉक्यूमेंट्स दिखाकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें
किन अस्पतालों में मिलेगा इलाज?
देशभर में 30,000 से ज्यादा सरकारी और निजी अस्पतालों को इस योजना से जोड़ा गया है। योजना का लाभ कार्डधारी कहीं से भी ले सकते हैं।
दिल्ली में भी जल्द ही कई बड़े सरकारी और नामी प्राइवेट अस्पताल योजना से जुड़ने जा रहे हैं।
सरकार की बड़ी बात
स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, "यह योजना सिर्फ बीमा नहीं है, ये भरोसा है कि देश का हर नागरिक बिना पैसे खर्च किए इलाज करा सके। दिल्ली के 36 लाख लोग अब देशभर के अस्पतालों में मुफ्त इलाज पा सकेंगे।"
अब तक का असर
-
देशभर में 8.19 करोड़ लोग इस योजना का लाभ ले चुके हैं
-
सरकार अब तक 1.26 लाख करोड़ रुपये योजना पर खर्च कर चुकी है
-
दिल्ली में अब तक 30 लोगों को कार्ड जारी, जल्द 2.6 लाख और तैयार
-
केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर बनाया हेल्थ कवरेज को डबल – अब 10 लाख तक फ्री इलाज