दुनिया पर कोरोना का संकट, दलाई लामा बोले- भारत के लिए दिन रात कर रहा हूं प्रार्थना

punjabkesari.in Saturday, Oct 10, 2020 - 04:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तिब्बत के धार्मिक गुरु दलाई लामा ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में ‘कोरोना योद्धाओं' के प्रयासों की  सराहना की। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की महामारी से बचने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए।

PunjabKesari

दलाई लामा ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर संदेश में कहा कि इन दिनों हमें कोरोना वायरस महामारी का सामना करना पड़ रहा है जो बहुत ही दुखद है। जो कुछ भी हुआ है वह हमारे पिछले कर्मों का परिणाम था और इसे बदला नहीं जा सकता। लेकिन भविष्य में ऐसी किसी महामारी को रोकने के लिए हमें कदम उठाने चाहिए।

PunjabKesari

तिब्बत के धार्मिक गुरु ने कहा कि हर सुबह, मैं मंत्र पढ़ता हूं और प्रार्थना करता हूं कि यह महामारी जल्द से जल्द खत्म हो जाए। मैं इन्हें विश्व खासकर भारत को समर्पित करता हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News