दिल्ली चुनाव : BJP के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा मुश्किल में, जूते बांटने वाले मामले में FIR दर्ज करने का निर्देश
punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 05:28 PM (IST)
नई दिल्ली: नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। यह शिकायत वाल्मीकि मंदिर परिसर में एक घटना से जुड़ी है, जिसमें प्रवेश वर्मा को महिला मतदाताओं को जूते बांटते हुए देखा गया था।
रिटर्निंग ऑफिसर ने भेजा पत्र
रिटर्निंग ऑफिसर ओपी पांडे ने मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन के प्रभारी को पत्र लिखकर वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश दिया है। रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि यह शिकायत एक अधिवक्ता रजनीश भास्कर द्वारा व्हाट्सएप पर भेजी गई थी, जिसमें प्रवेश वर्मा को महिलाओं को जूते बांटते हुए कथित तौर पर दो वीडियो भेजे गए थे।
नामांकन से पहले किया था यात्रा
बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने बुधवार को नई दिल्ली विधानसभा सीट से अपने चुनावी नामांकन के लिए पर्चा दाखिल किया। पर्चा दाखिल करने से पहले उन्होंने एक बड़ी यात्रा निकाली और मंदिर में जाकर भगवान का दर्शन किया। इस दौरान उन्होंने त्रिशूल और गदा उठाकर पूजा की और फिर महिलाओं को खुद जूते पहनाए।
इस पर आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि प्रवेश वर्मा वोटर्स को लालच देने के लिए ऐसा कर रहे हैं।
आचार संहिता का उल्लंघन: रिटर्निंग ऑफिसर का पत्र
रिटर्निंग ऑफिसर ने थाना प्रभारी को लिखे पत्र में कहा, "शिकायतकर्ता डॉ. रजनीश भास्कर ने व्हाट्सएप पर शिकायत की है कि प्रवेश वर्मा वाल्मीकि मंदिर के परिसर में नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को जूते वितरित कर रहे थे। शिकायत में दो वीडियो भी भेजे गए हैं, जिसमें वर्मा महिलाओं को जूते बांटते हुए दिख रहे हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि, "जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 123 (1)(ए) के तहत, किसी उम्मीदवार या उसके एजेंट द्वारा मतदाताओं को किसी प्रकार का उपहार या वादा देना भ्रष्टाचार माना जाता है। इसलिए, मामले की तुरंत जांच की जाए और आचार संहिता का उल्लंघन होने पर उचित कार्रवाई की जाए।"
केजरीवाल का पलटवार
प्रवेश वर्मा द्वारा महिलाओं को जूते पहनाने पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोला। केजरीवाल ने कहा, "बीजेपी दिल्ली के लोगों को खरीदने की कोशिश कर रही है और उनका अपमान कर रही है। क्या बीजेपी को लगता है कि जूते बांटकर वे दिल्ली के लोगों को खरीद सकते हैं?"
आम आदमी पार्टी का भी आरोप
आम आदमी पार्टी ने भी इस मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। पार्टी ने वर्मा के जूते बांटने का वीडियो ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा, "क्या चुनाव आयोग को लोकतंत्र की हत्या होती हुई नहीं दिख रही? बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं और वीडियो भी बनवा रहे हैं। अगर चुनाव आयोग इस पर कार्रवाई नहीं करता तो फिर चुनाव और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का क्या मतलब रह जाता है?"
इस घटना ने चुनाव आयोग और प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं, क्योंकि यह आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है और अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है।