चक्रवाती ‘तितली’ का मंडराया खतरा: दक्षिणी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

punjabkesari.in Thursday, Oct 11, 2018 - 02:55 PM (IST)

कोलकाता: बेहद प्रचंड चक्रवाती तूफान ‘तितली’ के दस्तक देने के बाद पश्चिम बंगाल में ज्यादा असर नहीं पड़ा है लेकिन राज्य के दक्षिणी जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।  अधिकारियों ने बताया कि यह तूफान अब पश्चिम बंगाल के गंगा से लगे हिस्सों की तरफ मुड़ सकता है।

PunjabKesari

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि यह तूफान गुरुवार शाम तक उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ सकता है और फिर इसके वहां से इसकी दिशा कुछ बदलकर गंगा से लगे पश्चिम बंगाल के हिस्से की तरफ बढऩे तथा फिर शुक्रवार सुबह तक धीरे-धीरे कमजोर पडऩे की संभावना है। चक्रवात ने पड़ोसी राज्य ओडिशा के गंजम जिले में गोपालपुर में गुरुवार तड़के दस्तक दी। इसके साथ 126 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। 

PunjabKesari

रेलवे पटरियों और बिजली की तारों को कोई बड़ा नुकसान ना पहुंचने के कारण दक्षिण पूर्वी रेलवे ने कहा कि वह सामान्य मार्ग पर दक्षिण भारत में अलग-अलग स्थानों पर अपनी सेवाओं का संचालन करेगा। एसईआर के प्रवक्ता संजय घोष ने कहा, ‘‘पूर्वी तटीय रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार तटीय सेक्शन में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। अत: खडग़पुर-खुर्दा रोड-विजयनगरम से होते हुए सामान्य मार्ग पर ट्रेनें चलेंगी।’’ बहरहाल, कुछ ट्रेनों जैसे कि हावड़ा-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस, हावड़ा-यशवंतपुर एक्सप्रेस, अगरतला-बेंगलुरू कैंट हमसफर एक्सप्रेस का मार्ग बदल दिया गया है। 

PunjabKesari

पश्चिम बंगाल में ‘‘तितली’’ के कारण अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान या सड़क एवं रेल यातायात बाधित होने की खबर नहीं है। मौसम विभाग ने शनिवार सुबह तक पश्चिम बंगाल के गंगा से सटे हिस्सों के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने तथा उसके अगले दिन भारी बारिश की चेतावनी दी है।

PunjabKesari

विभाग ने मछुआरों को 12 अक्टूबर तक समुद्र में ना उतरने की सलाह दी है। बंगाल की खाड़ी में दीघा, मंदार्माणी, शंकरपुर और अन्य स्थानों के पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों को 12 अक्टूबर तक समुद्र से दूर रहने की सलाह दी गयी है।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News