'तितली' का कहर: आंध्र में 8 लोगों की मौत, ओडिशा में भी तूफान ने मचाई तबाही

punjabkesari.in Thursday, Oct 11, 2018 - 11:43 PM (IST)

भुवनेश्वरः चक्रवाती तूफान 'तितली' से आंध्र प्रदेश में अब तक आठ लोगों की मौत हो गई, वहीं इसने ओडिशा के गंजम और गजपति जिलों में भी काफी तबाही मचाई। ओडिशा में 145 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं जिससे पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए। कई कच्चे मकान भी ढह गए। वहीं समुद्री तूफान की चपेट में आकर मछुआरों की नाव डूब गई, इसमें पांच लोग सवार थे, सभी को सुरक्षित निकाव लिया गया है।
PunjabKesari

'तितली' पश्चिम बंगाल की तरफ मुड़ रहा है हालांकि माना जा रहा है कि वहां पहुंचते-पहुंचते तूफान कमजोर पड़ जाएगा और कोई भारी क्षति नहीं होगी। हालांकि पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की संभावना है। ओडिशा के भी तीन जिलों में भारी बारिश हुई। गंजम, गजपति, खुर्दा, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक और बालासोर बेहद प्रचंड चक्रवात तितली से प्रभावित हुए।
PunjabKesari
पेड़ और खंभे गिरने से बिजली की आपूर्ति बंद हो गई। वहीं, तूफान से होने वाले हर नुकसान से निपटने के लिए प्रशासन मुस्तैद है। साथ ही, अलग-अलग जिलों में एनडीआरएफ की 18 टीमें तैनात कर दी गई हैं। 

PunjabKesari

11 और 12 अक्टूबर को स्कूल-कॉलेज बंद
राज्य सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों को 11 और 12 अक्टूबर को बंद रखे जाने की घोषणा की है। साथ ही, कालेजों में होने वाले छात्रसंघ चुनावों को रद्द कर दिया गया है। सभी अधिकारियों के अवकाश रद्द करते हुए उन्हें तत्काल अपने मुख्यालयों में रिपोर्ट करने और तितली के प्रवेश के बाद राहत एवं बचाव अभियान में जुट जाने के निर्देश दिए गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, तितली तूफान 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है और इसके अगले 12 घंटे में और विकराल रूप धारण करने की आशंका है।
PunjabKesari
ट्रेन सेवाओं पर रोक
तितली के खतरे की आशंका के कारण पूर्वी तटीय रेलवे के वालियर मंडल को उत्तरी आंध्र प्रदेश तथा दक्षिणी ओडिशा तट के बीच खुर्दा रोड और विजयानगरम के बीच दोनों ओर से ट्रेनों के आवागमन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है। तूफान के मद्देनजर हैदराबाद/विशाखापत्तनम को जाने वाली ट्रेनों को शाम 6.40 बजे के बाद दुवादा से गुजरने की अनुमति नहीं है। खुर्दा रोड और विजयनगरम के बीच ईसीओआर क्षेत्र से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें, यानी हावड़ा-चेन्नई मुख्य लाइन को नागपुर-बलहरशाह-विजयवाड़ा की दिशा के माध्यम से मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। कुछ ट्रेनों को रद्द किया जा सकता है या स्थिति के अनुसार आंशिक रूप से रद्द किया जा सकता है।
PunjabKesari
3 लाख लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया
राज्य सरकार ने पांच तटीय जिलों के निचले क्षेत्रों से तीन लाख से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। पूरी तरह चौकस ओडि़शा सरकार ने इस आपदा का सामना करने के लिए अपनी पूरी मशीनरी झोंक दी है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि इस भयंकर चक्रवात के मद्देनजर हमने पहले ही तीन लाख लोगों को वहां से खाली करा दिया है। 
PunjabKesari
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News