चक्रवात: कोलकाता और भुवनेश्वर हवाईअड्डों पर उड़ानों का परिचालन शुरू

punjabkesari.in Saturday, May 04, 2019 - 07:30 PM (IST)

नई दिल्लीः चक्रवाती तूफान ‘फोनी' के ओडिशा से गुजरने के बाद कोलकाता और भुवनेश्वर में उड़ानों का परिचालन शनिवार को बहाल हो गया। नागरिक विमानन मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
PunjabKesari
मंत्रालय ने शाम को ट्वीट किया, ‘‘भुवनेश्वर हवाईअड्डे से उड़ानों का परिचालन बहाल हो गया है। रांची से एलायंस एयर की उड़ान यहां उतरने वाली पहली उड़ान है।'' भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण के प्रबंधन वाले कोलकाता हवाईअड्डा ने भी ट्वीट किया कि उड़ानों का परिचालन बहाल हो गया है।
blockquote>

After the devastating effects of #CycloneFani, all foreign objects and debris from the operational area have been cleaned up and @aaibpiairport has been ready to resume normal commercial flight operations since 1230 IST today.@MoCA_GoI @aaireder

— Airports Authority of India (@AAI_Official) May 4, 2019

गौरतलब है कि शुक्रवार को फोनी के चलते भुवनेश्वर हवाईअड्डा पर उपकरणों और बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान पहुंचा था।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News