मेहुल चौकसी पर ईडी का बड़ा कार्रवाई, जब्त की 1217 करोड़ की संपत्ति

punjabkesari.in Thursday, Mar 01, 2018 - 08:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी और मामा मेहुल चौकसी पर ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। ईडी ने अब तक कार्रवाई करते हुए मेहुल चौकसी की 1217 करोड़ की संपत्ति कर चुका है। इसमें फ्लैट, मॉल, फार्म हाउस और ऑफिस भी शामिल हैं। ईडी लगातार कार्रवाई कर घोटाले की रकम को बरामद करने में जुटा हुआ है।

ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि जांच में मेहुल चौकसी की कई संपत्तियों की जानकारी एजेंसी को मिली थी, जांच के बाद 1217 करोड़ की संपत्ति को मेहुल चौकसी से संबंधित पाया गया। इन सभी संपप्तियों को जांच एजेंसी द्वारा जब्त कर लिया गया है।  जिसमें मुंबई में 17 ऑफिस, 15 फ्लैट, मुंबई के पास अलीबाग में चार एकड़ का एक फार्म हाऊस, नागपुर, नासिक और तमिनाडु में 231 एकड़ जमीन और कोलकाता में एक मॉल शामिल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News