पेट्रोल-डीजल में उतरा महंगाई का करंट, 80 पैसे तक बढ़ गए दाम, जानिए तेल की नई कीमतें

punjabkesari.in Thursday, Mar 31, 2022 - 10:35 AM (IST)

नई दिल्लीः सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। कंपनियों ने एक बार फिर से महंगाई का झटका दिया है। बीते दिनों की तरह आज भी तेल के दाम बढ़ा दिए गए हैं। तेल कंपनियों की ओर से घोषणा के मुताबिक पेट्रोल और डीजल के दाम 80-80 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं। कीमतों में बढ़ोतरी के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.01 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर अब 101.81 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत बढ़कर 93.07 रुपए प्रति लीटर हो गई है। 



वहीं, मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दामों में 84 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। यहां पर पेट्रोल 116.72 रुपए में पहुंच गया है, जबकि डीजल 100.94 रुपए का हो गया है।

10 दिन में 9 बार बढ़ चुके हैं दाम
बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमत में 10 दिनों में 9 बार बढ़ोतरी हो चुकी है। देशभर में 22 मार्च से अब तक पेट्रोल की कीमतों में 6.20 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है। वहीं, डीजल भी 6 रुपए 20 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ है। इससे पहले 21 मार्च को राजधानी में पेट्रोल का दाम 95.41 और डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर था। 

ऐसे तरह चेक करें अपने शहर का रेट
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं। इसके अलावा आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट और ऐप पर भी पेट्रोल डीजल के दाम चेक कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News