CTU ने शुरू करेगा ई-टिकटिंग, बस एक क्लिक और मिलेगी रिज़र्व सीट

punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2016 - 03:21 PM (IST)

चंडीगढ़ : नोटबंदी के बाद अब सीटीयू भी कैशलेस की तैयारी में है। जल्द ही सीटीयू ईपेमेंट का सिस्टम बसों के लिए शुरु करने जा रहा है। अगले हफ्ते तक ये काम पूरा भी हो जाएगा जिसके लिए बैंकों के साथ भी टाईअप किया जा रहा है। इसके साथ ही अभी तक ऑनलाइन इंफार्मेशन और सीट रिजर्व करवाने का का सिस्टम सीटीयू की बसों के लिए नहीं था जिसको लेकर भी काम किया जा रहा है।

-दरअसल सीटीयू के करीब 55 लांग रूट चलते हैं जिनमें हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू एंड कश्मीर के लिए करीब 150 बसें चलती हैं।
-इन बसों के लिए सीट रिजर्व करवाने और पहले ही ई पेमेंट किए जाने का कोई प्रावधान नहीं था। -पहले पांच रूट के लिए ई टिकटिंग का सिस्टम भी इसी महीने से सीटीयू की बसों में शुरु किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News