CISF के जवान ने अपने साथियों पर चलाई गोली, दो की मौत, एक घायल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2020 - 07:22 PM (IST)

उधमपुर: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान वीएन मूर्ति ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जवान ने आत्महत्या करने से पहले अपने सहकर्मियों पर कथित तौर पर गोलीबारी की जिससे एक की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना उधमपुर जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर स्थित सुई गांव में हुई।

PunjabKesari

पुलिस ने बताया कि कॉन्स्टेबल वीएन मूर्ति ने किसी बात पर विवाद होने के बाद आपा खो दिया और शिविर के भीतर अपने सहकर्मियों मोहम्मद तस्लीम और संजय ठाकरे पर गोली चला दी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद मूर्ति ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को भी गोली मार ली। तीन घायल जवानों को उधमपुर के जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनमें से दो कांस्टेबलों- वी एन मूर्ति और मोहम्मद तस्लीम को मृत घोषित कर दिया गया।

PunjabKesari

अधिकारी ने कहा कि कांस्टेबल संजय ठाकरे को प्राथमिक उपचार के बाद जम्मू के सेना अस्पताल में विशेष चिकित्सा के लिए भर्ती कराया गया है। वरिष्ठ पुलिस और सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Related News