CRPF कांस्टेबल ने की आत्महत्या, सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर दी जान

punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 01:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

क्या कहती है पुलिस?
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के नैमेड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिनगाचल गांव में स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 22वीं वाहिनी में पदस्थ आरक्षक पप्पू यादव ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में जानकारी मिली है कि पप्पू यादव मंगलवार को छुटटी से वापस आया था और उसने बुधवार सुबह लगभग पांच बजे अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली।

अधिकारियों ने बताया कि गोली की आवाज सुनने के बाद जब शिविर के अन्य जवान वहां पहुंचे तब उन्होंने देखा कि यादव खून से लथपथ पड़ा है। बाद में इसकी सूचना अधिकारियों को दी गई। उन्होंने बताया कि यादव बिहार के भोजपुर जिले का निवासी था। उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

 

ये भी पढ़ें...
-
 Heavy rain Alert: भारी बारिश का कहर, कई जिलों में रेड अलर्ट जारी... स्कूलों में छुट्टी
राजस्थान के अनेक जिलों में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया है और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। मौसम विभाग ने बुधवार को भी अनेक जिलों में अति भारी बारिश का 'रेड अलर्ट' जारी किया है।

सुबह से हो रही रुक-रुक कर बारिश
राजधानी जयपुर में सुबह से ही रुक रुक कर बारिश हो रही है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बुधवार सुबह तक बीते चौबीस घंटे में पूर्वी राजस्थान में अनेक जगह भारी से अत्यंत भारी बारिश हुई। सर्वाधिक बारिश खंडार (सवाई माधोपुर) में (230.0 मिलीमीटर) दर्ज की गई। इसके अलावा मलारना डूंगर में 22 सेंटीमीटर, टोंक के निवाई में 17 सेंटीमीटर, बारां के शाहाबाद में 16 सेंटीमीटर, कोटा के पीपल्दा में 11 सेंटीमीटर, दौसा में 10 सेंटीमीटर, झालावाड़ के मनोहर थाना में 10 सेंटीमीटर बारिश हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News