CRPF की सिमरन बाला कौन हैं? 26 साल की अफसर रचेंगी गणतंत्र दिवस पर इतिहास

punjabkesari.in Tuesday, Jan 20, 2026 - 11:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत 26 जनवरी को अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। इस खास मौके पर कर्तव्य पथ पर होने वाली भव्य परेड न सिर्फ देश की सैन्य ताकत दिखाएगी, बल्कि एक नया इतिहास भी बनाएगी। इस साल सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) की पुरुष टुकड़ी का नेतृत्व पहली बार एक महिला अधिकारी करेंगी। यह जिम्मेदारी मिली है 26 वर्षीय असिस्टेंट कमांडेंट सिमरन बाला को।

कौन हैं CRPF की सिमरन बाला?

सिमरन बाला मूल रूप से जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा की रहने वाली हैं। वह CRPF में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर कार्यरत हैं। गणतंत्र दिवस परेड 2026 में वह CRPF की उस पुरुष टुकड़ी की कमान संभालेंगी, जिसमें 140 से अधिक जवान शामिल होंगे। खास बात यह है कि सिमरन राजौरी जिले की पहली महिला अधिकारी हैं, जो CRPF में अफसर बनी हैं।

UPSC पास कर बनीं CRPF अफसर

सिमरन बाला ने साल 2023 में अपने पहले ही प्रयास में UPSC CAPF परीक्षा पास की थी। इस परीक्षा में उन्हें ऑल इंडिया रैंक 82 हासिल हुई थी। उस साल वह जम्मू-कश्मीर से चयनित होने वाली एकमात्र महिला उम्मीदवार भी थीं। UPSC पास करने के बाद उन्होंने CRPF में असिस्टेंट कमांडेंट के रूप में सेवा शुरू की।

कैसे मिली पुरुष यूनिट की कमान?

गणतंत्र दिवस परेड में पुरुष यूनिट का नेतृत्व करना आसान नहीं होता। अधिकारियों के मुताबिक, सिमरन बाला ने परेड की रिहर्सल के दौरान ड्रिल, अनुशासन, आत्मविश्वास और कमांड में असाधारण प्रदर्शन किया। उनकी लीडरशिप और सटीक निर्देशों ने सीनियर अधिकारियों को प्रभावित किया, जिसके बाद उन्हें 26 जनवरी की परेड में यह ऐतिहासिक जिम्मेदारी सौंपी गई।

महिला सशक्तिकरण की मजबूत मिसाल

सिमरन बाला का यह चयन न सिर्फ CRPF बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है। यह कदम महिला सशक्तिकरण और भारतीय सुरक्षा बलों में बदलती सोच को भी दर्शाता है। गणतंत्र दिवस के मंच से उनका नेतृत्व कई युवतियों को देश सेवा के लिए प्रेरित करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News