अबुधाबी के क्राऊन प्रिंस के ‘जय सिया राम’ कहने वाला वीडियो फर्जी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2018 - 08:26 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत के मीडिया हाऊस एक बार फिर ‘फेक न्यूज’ के चक्कर में पड़ गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संयुक्त अरब अमीरात (यू.ए.ई.) दौरे के दौरान एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि अबुधाबी के क्राऊन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को स्टेज पर जब अपने विचार रखने के लिए बुलाया गया तब उन्होंने भाषण की शुरूआत ‘जय सिया राम’ से की जिससे पब्लिक खुश हो गई।

वहीं जांच में पता चला है कि यह वीडियो फर्जी है। पड़ताल के मुताबिक जिसे अबुधाबी का क्राऊन प्रिंस बताया गया है वह कोई और है। यह वीडियो मुरारी बापू की राम कथा का है। वीडियो में दिख रहे शख्स का पूरा नाम सुल्तान सूद अल कासमी है, जो यू.ए.ई. के एक स्तम्भकार हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News