इस दंपत्ति ने तिरुपति बालाजी में चढ़ाया 1 करोड़ का हीरों से जड़ित मुकुट

punjabkesari.in Saturday, Feb 13, 2016 - 02:12 PM (IST)

नई दिल्ली: एक भक्त ने करीब 1 करोड़ का अनूठा दान दिया। दरअसल,एक दंपत्ति ने तिरुपति बालाजी में हीरों से जडि़त मुकुट मंदिर में दान कर दिया। कोयंबटूर के रहने वाले बालामुरुगन अपनी पत्नी के पूर्णिमा के साथ शनिवार सुबह भगवान वेंकटेश्वर के दरबार पहुंचे और तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम में ये चढ़ावा चढ़ाया। 

इससे पहले कर्नाटक के पूर्व मंत्री और खनन कारोबारी जी जनार्दन रेड्डी ने भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में 45 करोड़ के हीरा जडि़त सोने का मुकुट चढ़ाया था। रेड्डी ने अपने जन्मदिन के मौके पर तिरुमाला के भगवान बालाजी को ये बेशकीमती मुकुट समर्पित किया था। तिरुपति में इस नए साल के दिन भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में देश के विभिन्न हिस्सों से आए 80,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने करीब तीन करोड़ रुपए का दान किया


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News