5 नई विधानसभाओं में 28 प्रतिशत विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2017 - 08:24 PM (IST)

नई दिल्ली : 5 राज्य विधानसभाओं के 690 नवनिर्वाचित सदस्यों में से 192 पर आपराधिक मामले हैं जबकि कुल विधायकों में से 540 करोड़पति हैं। नेशनल इलेक्शन वाच (एनईडब्ल्यू) और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफाम्र्स (एडीआर) ने 5 राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा के 690 नवनिर्वाचित विधायकों में से 689 के हलफनामों का संयुक्त रूप से विश्लेषण किया है। एक उम्मीदवार की जानकारी का विश्लेषण नहीं किया गया है। एडीआर रिपोर्ट में कहा गया कि 68 विधायकों के हलफनामों के विश्लेषण में 192 विधायकों (28 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। इसके अलावा 140 विधायकों ने गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं जैसे हत्या और हत्या का प्रयास जो कि वर्ष 2012 में 100 थे।

उत्तर प्रदेश मेंं 36 प्रतिशत ऐसे विधायक हैं जिन्होंने आपराधिक मामले घोषित किए हैं, इसके बाद क्रमश: उत्तराखंड 31 प्रतिशत, गोवा 23 प्रतिशत, पंजाब 14 प्रतिशत और मणिपुर 3 प्रतिशत हैं।  इसमें कहा गया है कि इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 27 प्रतिशत विधायक हैं जिन पर गंभीर आपराधिक मामले हैं, उत्तराखंड में 20 प्रतिशत, गोवा 15 प्रतिशत, पंजाब 9 प्रतिशत और मणिपुर में 3 प्रतिशत हैं। वित्तीय जानकारी पर रिपोर्ट में कहा गया कि नवनिर्वाचित 68 विधायकों में से 540 (78 प्रतिशत) करोड़पति हैं। इसमें गोवा शीर्ष पर हैं जहां 40 विधायक करोड़पति हैं। इसके बाद पंजाब में 81 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 80 प्रतिशत, उत्तराखंड में 73 प्रतिशत और मणिपुर 53 प्रतिशत हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News