क्रैश लैंडिंग के बाद विमान के अंदर का वीडियो सामने आया...विमान पलटा तो सीटें भी रिवर्स हो गईं ,देखें video

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 08:38 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कनाडा के टोरंटो स्थित पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक यात्री विमान की क्रैश लैंडिंग का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इस फुटेज में दिख रहा है कि विमान पलट गया, जिससे सीटें भी उलट गईं और यात्रियों को उल्टा लटकते देखा गया। हादसे के समय सभी यात्रियों की सीट बेल्ट बंधी थी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

गनीमत रही कि क्रैश लैंडिंग और आग लगने के बावजूद विमान में सवार 80 लोगों की जान बच गई। सभी को मामूली चोटें आईं। जहां इस विमान हादसे का कारण तेज बर्फीली हवाएं और रनवे पर जमी बर्फ बनी, वहीं यह बर्फ ही यात्रियों की जान बचाने में मददगार साबित हुई। बर्फ ने आग को ज्यादा फैलने से रोक दिया, जिससे विमान में कोई बड़ा धमाका नहीं हुआ।

कैसे हुआ हादसा?
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा डेल्टा एयरलाइंस की CRJ-900 जेट फ्लाइट (एंडेवर 4819) के साथ हुआ। फ्लाइट में 76 यात्री और 4 क्रू मेंबर्स थे। यह विमान मिनियापोलिस-सेंट पॉल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरकर टोरंटो के पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतर रहा था, लेकिन लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

रनवे पर बर्फ जमी होने के कारण विमान के टायरों की पकड़ कमजोर हो गई, जिससे वह रनवे पर फिसलने लगा। पायलट ने विमान को नियंत्रित करने के लिए ब्रेक लगाया, लेकिन इसी दौरान विमान का संतुलन बिगड़ गया और हादसा हो गया।

ब्लैक बॉक्स मिला, जांच जारी
परिवहन सुरक्षा बोर्ड की टीम ने विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया है। बोर्ड के वरिष्ठ जांचकर्ता केन वेबस्टर के अनुसार, कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर को आगे की जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। इससे यह पता लगाया जाएगा कि विमान में उड़ान के दौरान और लैंडिंग के समय क्या हुआ था।

फिलहाल, विशेषज्ञ यह जांच कर रहे हैं कि यह हादसा पायलट की गलती, तकनीकी खराबी या मौसम की वजह से हुआ। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई और सभी 80 यात्री सुरक्षित बच गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News